कोरोना महामारी के इस संकट में प्रदेश के लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार का सहयोग करने के इच्छुक 27 हजार 241 वालेंटियर ने स्वयं को वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किया है। इच्छुक व्यक्ति तथा संगठन मध्यप्रदेश शासन की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक mapit.gov.in, mp.gov.in, www.medicaleducation.mp.gov.in, www.health.mp.gov.in और www.nhmmp.mp.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। वालेंटियर से जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार स्वयं संपर्क करेगा।
कोविड-19 के विरूद्ध युद्ध में शामिल हुए 27 हजार 241 वालेंटियर
• Mr. Hemant Kumar Ray